डोर टू डोर अभियान’ का किया शुभारंभ

‘10 बजे तक डोर टू डोर अभियान’ का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना

पत्रकारों को कपड़े के झोले का भी किया  गया वितरण

Anand Kumar Singh

मीरजापुर- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सूबे के सभी निकायों में आज से ‘10 बजे तक डोर टू डोर’ अभियान प्रारंभ हो गया है। ट्रिपल पी (चतंल.चमतेनकम.च्मदंसजल) प्रार्थना,सहभागिता और जुर्माना के आधार पर चलने वाले इस तीन चरणों के अभियान को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने डोर टू डोर की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। 

अभियान में शामिल कलेक्शन की गाडियों को फूल मालाओं से सजाए गया था। इसके साथ ही आकर्षक झांकी एवं स्वच्छता गीतों की धुनों पर डोर टू डोर की गाड़ियां जिलाधिकारी कार्यालय से रामबाग, संकटमोचन, वासलीगंज होते हुए घन्टाघर में समापन किया गया। अभियान के प्रथम दिन लोगो को अपने मकानों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग रूप में कर्मचारियों को देने, खुले में कूड़ा न फेकने को लेकर जागरूक किया गया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को कपड़े के झोले का भी वितरण कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला संयोजक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ