कोशिश कर रही हुं!

भूमिका रावल सुंदरी
भूमिका रावल सुंदरी राजस्थान 


कुछ खास लिखना तो आता नहीं है

सही राइट की कोशिश कर रहा हूँ!

जीवन के कठिन पालो से

अपनी मेहनत और दुख के मामले से

रोते हुए हर इंसान को हंसाने की कोशिश कर रहा हूँ !!


कुछ विशेष

द्वेष से बौखलाए इस सीमा में

मतलबी दुनिया के फसाने में!

क्रोध भरी हर आंखों को

प्यार करने की कोशिश कर रही हूँ !!


कुछ विशेष

अंधरो की इस वीरान भूमि से

जहाँ किसी मे सहन करने की शक्ति न हो

ऐसे अंधरो के बीच एक तारा बनता है

अपना फर्ज अदा करने की कोशिश कर रही हु!!


कुछ विशेष

लक्ष्य से हारे हर व्यक्ति को

वन्य जीवन की कला सिखाने की

कोशिश कर रहा हूँ!

उम्मीद से हारे हर व्यक्ति को

आशा की किरणें देने की कोशिश कर रही हु!!

टिप्पणियाँ