किसी भी वक़्त हो सकता है कोई बड़ा हादसा

विशेष संवाददाता

लखनऊ. 4 दिन से खुला पड़ा है बीच सड़क पर मौत को दावत देता गहरा गड्ढा न्यू हैदरगंज में पुलिया के पास रोड धसने से हुआ था.

3 फिट गहरा गड्ढा स्थानीय लोगों ने राहगीरों को सतर्क करने के लिए लगाया गड्ढे में लाल कलर का झंडा किसी भी वक़्त हो सकता है कोई बड़ा हादसा.

4 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे हैं मामले का संज्ञान नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड में पुलिया पर द्वारिका प्लाजा के सामने का मामला.

टिप्पणियाँ