कर्मचारियों की मांगे पूरी ना हुई तो होगा बड़ा आंदोलन -संघर्ष समिति
विशेष संवाददाता
लखनऊ. केंद्रीय कार्यशाला वा आर आर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में मंत्री नगर विकास को संबोधित ज्ञापन के क्रम में नगर अयुक्त द्वारा संघर्ष समिति के साथ बक़ाया वेतन ई पी एफ वा ई एस आई कार्ड सहित माँगो पर हुई.
बैठक में नगर अयुक्त वा संघर्ष समिति के बीच हुए निर्णय का अनुपालन एक सप्ताह में सुनिश्चहित नही किया जाता है तो अगले आंदोलन हेतु संघर्ष समिति घोषणा करेगी इसी क्रम में प्रस्तावित ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित किया जाता है.
आज की बैठक में इन्द्रजीत सिंह नगर अयुक्त मुख्य वित्त लेखधिकारी पी के सिंह प्रभारी आर आर ए पी तिवारी वरिष्ठ लेखधिकारी वा समिति के पदाधिकारी शैलेंद्र तिवारी (संयोजक ) राजेश भारती (स.संयोजक) अनिल दुबे (स. संयोजक) आदि संघर्ष समिति के पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें