सरकारी बुहारी मिश्र प्राथमिक विद्यालय के सो साल पुरा होने पर शताब्दी उत्सव मनाया जाता है
गुजरात तापी जिले से हमारे संवाददाता चंद्रकांत सी पूजारी
बुखारी तापसी। आज दक्षिण गुजरात तापसी जिले में बुहारी नगर के मिश्रित प्राथमिक विद्यालय में आया, आज इस वर्ष पुरे होने पर शताब्दी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
किस पुरा कार्यक्रम के अध्यक्ष 170 महुवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहनभाई ठोडीया जी बने उनके अध्यक्षता में यह पुरा कार्यक्रम विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था,
के दुसरे मुख्य महेमान सत्यजीत देसाई मानव कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष, उदय भाई देसाई एपीएमसी मार्केट वाइस बुहारी, तृप्ति बहेन पटेल जिला पंचायत सदस्य तापी, चंद्रेश भाई कोकणी पंचायत पंचायत अध्यक्ष वालोड, दर्शना बहेन परमार पंचायत सदस्य वालोड, वनीता बहन भाई रमेश भाई सरपंच बुहारी नगर , हरदीपसिंह धारिया तहसील विकास अधिकारी वालोद, अशोकभाई बी चौधरी शिक्षण अध्यक्ष वालोद, अर्जुनभाई आर प्रशासकीत जिला शिक्षण संघ अध्यक्ष तापसी, अमीतभाई चौधरी शिक्षक समाज अध्यक्ष वालोडो, अशोकभाई जी चौधरी बीआरसी वालोडो, रणजीत सिंह भाई पर भूतपूर्व बुखारी मिश्र प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बुहारी, अशोक शाह उच विद्यालय भूतपूर्व प्रधानाचार्य बुहारी, विजय भाई राणा उच विद्यालय वर्तमान शिक्षक बुहारी, एडवोकेट योगेश भाई पांचाल सामाजिक प्रमुख बुहारी, जीनेश भाई किशोर भाई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लिए जिम्मेदार बुहारी,दिगेन्द्र भाई ढोडिया पूर्व जिला पंचायत पंचायती, महेंद्र भाई चौधरी पूर्व कार्यवाह अध्यक्ष जिला प्राथमिक संघ तापी, अनीता बहेन शाह उपाध्यक्ष तापी जिला महिला मोर्चा, राखी बहेन भोंय एसएमसी अध्यक्ष चंद्रकांत भाईछोगालाल पूजारी पत्रकार संघ गुजरात अध्यक्ष प्रदेश कार्यक्रम के महेमान बने , कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई बाद में हुवे महेमानोका स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ ने स्वागत किया इस शताब्दी समारोह को भव्य बने उसके लिए स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य किया नृत्य करके सभी महेमानोका मन मोहलिया प्राथमिक प्रधानाध्यापक दीप्ति बहन पटेल शताब्दी समारोह के साथ-साथ स्कूल के इतिहास की जानकारी आपके प्रासंगिक प्रवचन में दी गई है।राखी बहेन भोंय एसएमसी चंद्रकांत भाई छोगालाल पूजारी क्रांतिकारी पत्रकार संघ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के महेमान बनना, कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई बाद में हुवे महेमानोका स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गुच्छ विशिष्ट द्वारा स्वागत किया गया यह उत्सव को भव्य बने उसके लिए स्कूल के बच्चों ने सभी महेमानोका मन मोहलिया प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय दीप्ति बहन पटेल ने शताब्दी महोत्सव के साथ स्कूल के इतिहास की जानकारी के साथ अपने प्रासंगिक प्रवचन में सांस्कृतिक नृत्य किया।राखी बहेन भोंय एसएमसी चंद्रकांत भाई छोगालाल पूजारी क्रांतिकारी पत्रकार संघ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के महेमान बनना, कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई बाद में हुवे महेमानोका स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गुच्छ विशिष्ट द्वारा स्वागत किया गया यह उत्सव को भव्य बने उसके लिए स्कूल के बच्चों ने सभी महेमानोका मन मोहलिया प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय दीप्ति बहन पटेल ने शताब्दी महोत्सव के साथ स्कूल के इतिहास की जानकारी के साथ अपने प्रासंगिक प्रवचन में सांस्कृतिक नृत्य किया।कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई बाद में हुवे महेमानोका स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ ने स्वागत किया इस शताब्दी समारोह को भव्य बने उनके स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य किया, महेमानोका मन मोहलिया प्राथमिक प्रधानाध्यापक दीप्ति बहन पटेल ने शताब्दी महोत्सव के साथ-साथ अपने प्रासंगिक प्रवचन में स्कूल के इतिहास की जानकारी दी।कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई बाद में हुवे महेमानोका स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ ने स्वागत किया इस शताब्दी समारोह को भव्य बने उनके स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य किया, महेमानोका मन मोहलिया प्राथमिक प्रधानाध्यापक दीप्ति बहन पटेल ने शताब्दी महोत्सव के साथ-साथ अपने प्रासंगिक प्रवचन में स्कूल के इतिहास की जानकारी दी।
इस शुभ अवसर पर आए हुवे महेमानो ने भी में प्रासंगिक प्रवचन करके अपने अभिप्राय व्यक्त किए साथ में स्कूल के बच्चों का होंसला बढ़ाया भव्य शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बुहारी नगर एवम आसपास के गांव के लोग एवम स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता पिता भी बड़ी संख्या में देर रात तक तेज ठंडी में भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों का होंसला बढ़ाया साथ में अपनी स्थिति अनुसार आर्थिक मदद कि गई प्राथमिक विद्यालय की और से कार्यक्रम में आए हुवे सभी लोगों के लिए चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था भी कि गई थी। इस तरह धूमधाम से शताब्दी महोत्सव संपन्न हुआ.
हमारे संवाददाता ने जब यह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्कूल के भूतपूर्व प्रधानाचार्य स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थी व कार्यक्रम में उपस्थित महेमानो से यह शताब्दी महोत्सव के बारे में पुछा गया तब कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे खुशी व्यक्त की.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें