मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने निरस्त किया प्रीपेड मीटर का टेंडर
- अडानी ग्रुप को यूपी में भी बड़ा झटका.
- पश्चिमांचल, पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के टेंडर्स पर भी लटकी तलवार.
लखनऊ. UPPCL के स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर से जुड़ी सबसे बड़ी खबर. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने निरस्त किया प्रीपेड मीटर का टेंडर. अडानी जीएमआर को मिलने वाला था. MVVNL प्रीपेड मीटर टेंडर. यूपी में करीब 25000 करोड़ का है 2.5 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर.
केवल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का 5400 करोड का था टेंडर. अदानी ग्रुप को टेंडर मिलने पर करीब ₹10000 से अधिक की आ रही थी दर.
स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन में ₹6000 तक है स्मार्ट मीटर की दर. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड ने तय की है दरें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें