श्री प्रभु सेवा संस्थान द्वारा, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मलिहाबाद विधायक जया देवी कौशल
अश्वनी मौर्य
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित वृंदावन योजना पीजीआई रोड मे श्री प्रभु सेवा संस्थान द्वारा, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन व मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, के अंतर्गत (विराट कवि सम्मेलन का आयोजन) किया गया! कवि सम्मेलन का शुभारंभ मलिहाबाद विधायक जया देवी कौशल , मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे, कार्यक्रम में mini मैराथन के साथ-साथ मुफ़्त हेल्थ कैंप की सुविधा क्रिटीक केयर हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध कराई गई थी कार्यक्रम में श्रीमती जया देवी कौशल ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेश तथा नशा मुक्ति आंदोलन से जुड़ने की अपील की श्री अमरेश कुमार जी ने राज्य में हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलावो पर चर्चा की एवं वृंदावन योजना वासियों को जी-20 कार्यक्रम के सफल अयोजन के लिए घन्यवाद किया ।
स्वास्थ्य विषय पर वृंदावन योजना क्षेत्र में मिनी मैराथन का यह पहला कार्यक्रम था जिसमें अभिजात मिश्रा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो , विशाल सिंह धनकड़, सुश्री ठाकुर नेहा सिंह अंकित उपाध्याय, दिनेश यादव तथा समस्त वृंदावन योजना क्षेत्र के आर डब्ल्यू ए सोसाइटी अध्यक्ष मौजूद रहे कार्यक्रम में से 80 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया है तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पुरस्कार के साथ सर्टिफ़िकेट वितरण प्रतिभागियों को किया गया । कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुति तथा कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक मौर्य( अध्यक्ष , प्रभु सेवा संस्थान) विपुल सचान, अश्विनी मौर्य , बृजेश शर्मा,पतथा हिमालय इनक्लेव फ़ेस 1,2,3 के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें