रचनाकार विनय विक्रम सिंह को, युगानुगूँज की ओर से विशिष्ट साहित्य सम्मान प्रदान किया गया
संवाददाता
दिल्ली प्रसिद्ध साहित्यकार, नवगीतकार डॉ. माहेश्वर तिवारी द्वारा अवधी व हिन्दी भाषा के रचनाकार विनय विक्रम सिंह को, युगानुगूँज की ओर से विशिष्ट साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।
युगानुगूँज मीडिया ने १२ फ़रवरी २०२३ को हिंदी भवन, नई दिल्ली में युगानुगूँज मीडिया की तीसरी वार्षिकी के उपलक्ष्य में, एक भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम 'युगानुगूँज उत्सव' का आयोजन, संस्थापिका आ० निवेदिता चक्रवर्ती जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद से उपस्थित हिंदी साहित्य में नवगीतों के स्तम्भ डॉ. माहेश्वर तिवारी ने की, और भारत सरकार के वस्तु एवं सेवाकर असिस्टेंट कमिश्नर नीरज गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें