राजभवन डिविजन बना मयखाने का अड्डा

खुलेआम क्लाईड रोड उपकेंद्र में चलती है हर रोज दारू पार्टी..
लखनऊ.

  • राजभवन डिविजन बना मयखाने का अड्डा.
  • सरकारी दफ्तर में छलक रहा जाम.
  • खुलेआम क्लाईड रोड उपकेंद्र में चलती है हर रोज दारू पार्टी.
  • SDO ने उपकेंद्र को बनाया दारू पार्टी का अड्डा.
  • पार्टी करने वाले तीनों संविदा कर्मचारी SDO के खासमखास.
  • पावर हाउस में दारू परोसने वाले का नाम है पुनीत मिश्रा.
  • SDO ने पुनीत मिश्रा को कर्मचारियों का बना रखा है लीडर.
  • संविदा कर्मचारी पुनीत मिश्रा को SDO क्लाई रोड ने दी है पूरी छूट.
  • SSO पद पर क्लाई रोड उपकेंद्र से दो दिन पहले इंदिरा भवन उपकेंद्र में किया गया ट्रांसफर.
  • हर रोज अपने साथ SDO लगाते हैं पुनीत मिश्रा की GENERAL ड्यूटी.
  • पुनीत मिश्रा ने क्षेत्र में फैला रखा है घुसखोरी का जाल
  • एक्सईएन राजभवन को भी है इस मामले की जानकारी.
  • हजरतगंज के सिकंदरबाग चौराहे पर है क्लाईड रोड पावर हाउस.

टिप्पणियाँ