इक्तिदार बानो इण्टर कॉलेज, रसूलपुर सादात में मना सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम
पण्डित बेअदब लखनवी
लखनऊ। इन्दिरा नगर स्थित रसूलपुर सादात के इक्तिदार बानो इण्टर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला जज एस एम हसीब व मुख्य अतिथि शहर के जाने माने साहित्यकार व समाज सेवी पण्डित बेअदब लखनवी रहे।
सुप्रसिद्ध कवि व समाज सुधारक महिला हेल्प लाइन 1090 में तैनात मुख्य आरक्षी भूप सिंह द्वारा विद्यालय के बच्चों व शिक्षण स्टॉफ को जहाँ ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान कर हेलमेट पहनने के फायदे और न पहनने से होने वाली जन हानी, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के नुकसान पर जागरुक किया गया वहीं महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छेड़छाड़, बदसलूकी, मोबाईल फोन पर आने वाली अश्लील कॉल व मनचलों द्वारा की जाने वाली अवांछित वार्तालाप से निपटने व सामना करने के उपाय व महिला हेल्पलाइन 1090 की कार्य प्रणाली व उपयोगिता पर जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।
विद्यालय प्रबंधक आलिया हसीब व विद्यालय के शिक्षण स्टॉफ के साथ साथ प्रधानाचार्या मौजूद रही। श्री भूप सिंह द्वारा बच्चों को लेखन सामग्री पेन लेटर हैड व 1090 द्वारा प्रद्त जागरुकता सामग्री व ब्रूशियर इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पण्डित बेअदब लखनवी व पूर्व जिला जज एस एम हसीब द्वारा अपने अपने वक्तव्य में बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को अपनी आदत में शामिल करने की अपील की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें