सरकार के सहयोग से युवाओं को स्टार्टअप में सहयोग करेगी जिरोकार्ट -अनुराग


विशेष संवाददाता

फतेहपुर। फतेहपुर के भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सिविल लाइंस फतेहपुर के प्रेक्षागृह में  आयोजित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन एमएसएमई के निदेशक एसके पांडे द्वारा किया गया जिसमें सरकार के मुख्य उद्देश्यों को बताते हुए युवाओं को अपने रोजगार को बढ़ावा देने हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। 

कार्यशाला में इस कार्यशाला में सूक्ष्म लघु और मध्यम क्षेत्र की इकाइयों के व्यापार और विकास हेतु विभिन्न पहलुओं पर युवाओं को शिक्षित किया गया जिसमें नवीनता तकनीकी विकास आयात निर्यात प्रोत्साहन नीति पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी डिजिटल मार्केटिंग डिजाइनिंग और पैकेजिंग मार्केट रिसर्च आदि विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, वही संदीप कुमार गुप्ता वरिष्ठ सहायक अधिकारी एमएसएमई के द्वारा बताया गया कि मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पीएमईजीपी की कलस्टर योजना मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम, इनोवेशन योजना युवाओं को रोजगार बढ़ाने में बहुत ही सहायक होगी।

इसी क्रम में हथगाम के एक युवा अपने स्टार्टअप जिरोकार्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अनुराग अग्रहरि ने युवाओं को संबोधित कर उनको व्यापार या अपने उद्यम लगाने की सलाह दी और बताया की सरकार सभी उद्यमी का बहुत सपोर्ट कर रही है और आपको बैंक द्वारा इसके लिए ऋण आदि के लिए भी चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, उन्होंने बताया की वो अपने स्टार्टअप की मदद से गांव गांव में खुलने वाले स्टार्टअप और उनके प्रोडक्ट को अपनी कंपनी की मदद से पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में मदद करते हैं और प्रयासरत हैं जिससे गांव के उस उत्पाद को राज्यस्तर पर एक पहचान मिल सके, उनके इस स्टार्टअप को सिडबी कानपुर के अधिकारियों द्वारा बहुत ही सराहा गया। 

इस मौके पर एमएसएमई के निदेशक एस के पांडे, एस के अग्निहोत्री, संदीप कुमार गुप्ता के अलावा फतेहपुर के जीएसटी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिडबी कानपुर, मलवा उद्यम संस्थान के अध्यक्ष, आईटीआई कॉलेज के युवा और तमाम अधिकारी व जिले के उद्यमी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ