2024 में यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीट में जीत दर्ज करेंगी भाजपा-केशव



कार्यकर्ताओं के बल पर शून्य से शिखर तक पहुंची पार्टी-डिप्टी सीएम

रतीभान र्मौर्य

गाजीपुर । सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को गाजीपुर पहुंचे।गाजीपुर स्थित हेलीपैड पर पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों द्वारा फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इस प्रेम एवं स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त कियें। उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा क‍ि हम लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। भाजपा 400 सीटों के साथ सरकार बनाएगी।सपा  समाप्त वादी पार्टी है।वह डूबता हुआ जहाज है।समाज में वह वैमनष्यता फैलाने वाली पार्टी है।

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मदाता है। ।आज कांग्रेस मुक्त भारत की ओर देश बढ़ रहा है। सपा गुंडागर्दी की पार्टी है।सपा में विकास की योजनाएं कागज पर आती थी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी।

*डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए बोले कि  जिले में पार्टी कार्यालय मेरे लिये मंदिर के समान है इसलिये मैं वहां जरूर जाता हूं वहां कार्यकर्ताओं का दर्शन करता हूं और उनके साथ संवाद करता हूं । इनकी यही विचारधारा इन्हे कार्यकर्ताओं के बीच में लोकप्रिय बनाए हुए है*।

टिप्पणियाँ