बौद्ध महोत्सव 12 फरवरी को ऐतिहासिक विरासत विकास समिति के नेतृत्व में होगा आयोजन


पारसनाथ प्रजापति

सोनभद्र। ऐतिहासिक विरासत विकास समिति के तत्वाधान में 12 फरवरी को होने वाले बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार कुशवाहा के टैगोर नगर रॉबर्ट्सगंज आवास पर बैठक संपन्न हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्य बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बौद्ध महोत्सव ग्राम मऊकलां ब्लॉक नगवां सोनभद्र में आयोजित किया जाना है उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में स्वामी प्रसाद मौर्य एमएलसी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व नेता प्रतिपक्ष महासचिव समाजवादी पार्टी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन दोपहर 12 बजे होगा समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार कुशवाहा (नेताजी), सूबेदार मौर्य पूर्व प्रधान हरथर, नामवार कुशवाहा पूर्व प्रधान देवरी, बुद्धिनाथ मौर्य मरकरी, अनिल कुमार मौर्य मऊकलां, बुल्लू धांगर, श्रीनाथ धांगर, कन्हैयालाल, पंकज कुशवाहा, कुशवाहा समिति, रॉबर्ट्सगंज रवि सावक आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ