नगर-निगम,जल संस्थान के खिलाफ लगे नारे ताल-तलैया बने कसाईबाड़ा में प्रदर्शन
मोहित लोधी
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का दिल कहे जानेवाले अमीनाबाद से महज 50 मीटर की दूरी पर फतेहगंज गल्ला मंडी के निकट कसाईबाड़ा इलाके में आज जल संस्थान और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारे लगे ! स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सहित स्मार्ट सिटी का सपना देखती यहाँ की तस्वीर जिम्मेदारों को मुँह कि चिढ़ा रही है ! कसाईबाड़े की गलियों और सड़क पर हफ़्तो से जलभराव एवं बेशुमार गंदकी से अजीज स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर नगर-निगम , जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय लोगो का कहना है कि जल भराव सहित सड़क और गलियों में बेशुमार गन्दगी की वजह से बच्चो की पढ़ाई चौपट हो रही है !व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है ! बुजुर्ग और महिलाएं घरों में कैद हो चुकी है ! स्थानीय पार्षद 5 वर्ष पूर्व वोट मांगने आये थे ! किंतु आज तक उनके दर्शन नही हुए ! नगर - निकाय का चुनाव करीब है. आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार ! कब होगा यहाँ की समस्या का निस्तारण.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें