अधिकारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर कार्य करना करे सुनिश्चित:-ज़िलाधिकारी
मो. अलीम खान
लखनऊ कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी द्वारा बुलाई गई राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सभी तहसीले अपने यहां के 10 बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए करे वसूली,
वसूली न होने पर कुर्की की कार्यवाही के दिये निर्देश, किसी भी दशा में सख़्ती से की जाये वसूली भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए करे कार्य,भ्रष्टाचार करने व भ्रष्टाचार करने वालो को संरक्षण देने वालो को नही जाएगा बख्शा, की जाएगी कड़ी कार्यवाही सभी अधिकारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर कार्य करना करे सुनिश्चित जिन संस्थाओ को खनन की अनुमति होगी उनके द्वारा सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही होगी खनन की अनुमति, सूर्यास्त के बाद खनन व परिवहन की नही होगी अनुमति, अवहेलना करने वालो पर होगी कार्यवाही उप ज़िलाधिकारियों को कड़े निर्देश अपने अपने क्षेत्रों में भृमण शील रहते हुए अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध चलाए सघन अभियान, अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध दर्ज कराए FIR आईजीआरसी के निस्तारण की गुणवत्ता का दिया जाये विशेष ध्यान,समय से किया जाये निस्तारण। उप ज़िलाधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस को लिया जाये अत्यंत गंभीरता से।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें