राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने उत्तर प्रदेश बंद के समर्थन में निकाला मार्च



प्रमुख संवाददाता

हथगाम नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बहाल करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश बंद के समर्थन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जयचंद यादव के नेतृत्व द्वारा कस्बे में बैनर लेकर जुलूस निकाला।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ओबीसी फतेहपुर यूनिट द्वारा नगर निकाय चुनाव ओबीसी का आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार के षड्यंत्रकारी का विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन 2 सूत्री मांग पत्रभेजा ।और मांग की थी बिना ओबीसी के आरक्षण के नगर निकाय चुनाव ना कराया जाए। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर चुनाव कराया जाए।

सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन पर अमल ना करके ओबीसी आरक्षण को समाप्त  करना भाजपा की ओबीसी विरोधी मानसिकता का परिचायक है ओबीसी के साथ न्याय करते हुए आरक्षण बहाल किया जाए।

इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने 27 दिसंबर 2022 के ही अपने निर्णय में ट्रांजिस्टर को भी ओबीसी में शामिल करने के आदेश दिए हैं ओबीसी को संख्या के अनुपात में पर्याप्त हिस्सा नहीं मिल रहा ट्रांसजेंडर ओबीसी में डालने के बजाय उनके लिए अलग से कोटा निर्धारित किया जाए ताकि ओबीसी और ट्रांसजेंडर दोनों के साथ न्याय मिल सके।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयचंद यादव ,हरिश्चंद्र ,अशोक कुमार, अन्नू गौतम, पिंटू यादव ,अमृतलाल, दीपू यादव , आदि लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ