उपखण्ड अधिकारी बीकापुर का ताबड़तोड़ छापा जारी
08 लोगों पर बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज
बीकापुर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र मंगारी व बीकापुर के अंतर्गत कई गांव में किया छापेमारी।
ग्राम असरेवा में पूर्व में कटे हुए 22 कनेक्शन को पुनः निरीक्षण किया गया. जिसमें 3 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा पाया गया. 4 उपभोक्ताओं द्वारा बिना विद्युत बिल जमा किये बिना ही विद्युत उपभोग करते पाये गये. जिनके विरुद्ध धारा 138-B के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसके साथ साथ एक लाख से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं की घरेलु विधा में 2 और निजी नलकूप में 5 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. ग्राम असरेवा के मजरा पाडेँ तारा में चार लोगों द्वारा बिना कनेक्शन लिये नलकूप चलाते पाए गए.
जिनके विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने उपभोक्ताओं से अपील की कि सभी उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय से जमा करे. कनेक्शन काटे जाने के बाद विद्युत बिल को जमा कराने के बाद ही बिजली का प्रयोग करे अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें