स्वच्छ विरासत अभियान के दूसरे दिन भी दर्शनार्थियो को किया गया जागरूक

Anand Kumar Singh
मीरजापुर। स्वच्छ विरासत अभियान के अंतर्गत विंध्याचल में मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी घाटों पर आए दर्शनार्थी एवं आम नागरिकों को नगर पालिका की टीम द्वारा जागरूक किया गया। टीम द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगो को घाटों पर स्वच्छता रखने, गहरे पानी में न नहाने को लेकर सचेत भी किया गया। जहा नीला और हरा डस्टबिन प्रयोग करने के लिए घाटों पर आए लोगो को नीला और हरा पतंग का वितरण कर जागरूक किया गया था। स्थानीय लोगो और दर्शनार्थियो ने टीम द्वारा दिए पतंग से पतंगबाजी भी कराई गई थी। 

इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा की विंध्यधाम को सरकार स्वच्छ विरासत में शामिल किया गया है।14 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में लोगो को जागरूक किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के 75 पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिससे आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के पार्टी सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित हो सके। 

अभियान के पहले दिन मकर संक्रांति पर आम नागरिकों एवं दर्शनार्थियो को विंध्याचल घाटों पर टीम द्वारा स्वच्छता लेकर जागरूक किया गया था।दूसरे दिन भी दर्शनार्थियो और स्नानर्थियो को जागरूक करने का काम करने का काम किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ