ठिठुरन के बीच ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का कंबल वितरण मुहिम बदस्तूर जारी
अलीम खान
नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक शीत लहर के कहर के बीच देवदूत बनकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कंबल वितरण महाअभियान चलाकर गरीब लाचार वंचित एवं मजलूम के बस्तियों में कैंप लगाकर,घूम घूम कर कंबल वितरित करती हैं!इसी महाअभियान के तहत आज सरस्वती शिशु मंदिर अलीगंज के प्रांगण में विशाल शिविर लगाकर जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए गए!
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करते हुए राजीव मिश्रा सहित पूरी ममता टीम को साधुवाद दिया!विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित विधायक उत्तरी डॉ नीरज बोरा ने ट्रस्ट के सेवा कार्यो को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए मानवता की सच्ची सेवा बताया!चीफ ट्रस्टी एवं लोकप्रिय समाजसेवी राजीव मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट अपने महाअभियान में यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता की संकल्पना के साथ माताओं -बहनो बेटियों को कंबल वितरित किए जा रहे है ! इस मौके पर स्थानीय पार्षद गीता अवस्थी, पूर्व पार्षद सुरेश अवस्थी ने लाभार्थियों के चयन एवं प्रबंधन में विशेष सहयोग प्रदान किया! Trst के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि ममता टीम के वालंटियर 24*7 पूरे शहर के चिन्हित मलिन कस्बों, सार्वजनिक स्थानों चौराहों पर रात दिन जरूरतमंदो को कंबल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी कर रहे है, इसी क्रम में आज पॉलीटेक्निक चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा,मुन्शीपुलिया चौराहा, कामता चौराहा, हूसाडीया चौराहा, पर भी कंबल ओढ़ाकर उनको ठण्ड से बचने के तरीके बताये गये!
आज के अभियान के संयोजक एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडे ने बताया कि जब तक शीत लहर का प्रकोप रहेगा अभियान जारी रहेगा, मंच का संचलन आदित्य द्विवेदी ने किया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें