नाराज़ जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिशन ने की प्रेसवार्ता



एलएलबी पाठ्यक्रम के छात्रों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की अनुमति न मिलने से नाराज़ जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिशन ने की प्रेसवार्ता

जबलपुर : जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिशन द्वारा एलएलबी पाठ्यक्रम में पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की अनुमति न मिलने से नाराज़ जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिशन ने प्रेसवार्ता में अपनी नाराज़गी बताई l एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की एलएलबी पाठ्यक्रम में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र  परीक्षा कॉपी का  पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया  न होंने के कारण छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा , क्युकी कभी कभी परीक्षा कॉपी चेकिंग के दौरान गलत चेक हो सकती है , और छात्र पास होने के वजह फेल हो जाते  है , और उस छात्र के पास कोई रास्ता नहीं होता है पुनर्मूल्यांकन का , कॉपी चेक करने वाला भी एक मानव है , और गलती हर किसी से हो सकती है , लेकिन गलती सुधार करने का कोई न कोई रास्ता होना जरूरी है , जिसका प्रत्क्ष उद्धरण सत्र 2021 में 3rd सेमेस्टर के लीगल थ्योरी सब्जेक्ट में लगभग 70 प्रतिशत छात्र को फेल किया गया , उसके बाद एलएलबी सेकंड सेमेस्टर जिसका रिजल्ट 16/1/23 को आया उसके लगभग 40 से 50 छात्र को शून्य शून्य अंक मिले ।   दूसरी तरफ यदि देखा जाए तो किसी एक व्यक्ति को मनमाने तरीके से कॉपी चेक करने का अधिकार मिल रहा है , जिससे किसी भी छात्र का भविष्य खराब हो सकता है , और सिर्फ   एलएलबी में यह प्रिक्रिया नहीं है , बाकी लगभग सभी पाठ्यक्रम में यह प्रिक्रिया होती है , और बल्कि बीए एलएलबी में भी परीक्षा कॉपी का पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया होती है,जिसको लेकर पूर्व में भी यूनिवर्सिटी में कुलपति जी को ज्ञापन सौपा जा चूका है , उसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री को भी अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौपा गया l एवं भोपाल उच्च शिक्षा मंत्री ऑफिस में भी ज्ञापन दिया गया , लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया l जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देना चाहते थे l लेकिन प्रसाशन द्वारा अनुमति नहीं मिली l अपने आप को प्रदेश के छात्र छात्रों के मामा बोलने वाले , छात्रों की समस्या सुनने का समय नहीं है , जिसका हम घोर विरोध करते है इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जिसमे आज अंकुश चौधरी , मोहित पियासी , आशीष चौधरी , शुभंशु सिंह , रोहित कुरिल , शुभम प्रजापति , रेहान हसन ,  इमरान खान ,  शिपू सोनकर ,हर्ष प्रताप सिंह , शुभम पाण्डेय , दर्शित जैन ,प्राथना नेमा , रौशनी कुमरे , सोनम शेख , रितिका यादव , रोहित गुप्ता ,सादिक खान आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ