विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में
जबलपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता अभियान का हुआ आयोजन, एन.ई.विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 24 से 31 जनवरी 2023 तक मूल कर्तव्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यो के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता एवं साक्षरता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी,प्रशिक्षु मध्यस्थ मोहम्मद सादिक, राकेश पांडे निदेशक एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर मनसीन रहे । अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मनीषा जायसवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है ।आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए, अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रत्येक तहसील में तहसील विधिक सेवा समिति स्थापित है। यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिले स्तर पर जिला प्राधिकरण के सचिव से तथा तहसील स्तर पर सहसील समिति के सचिव/तहसीलदार से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनके द्वारा समाधान अवश्य किया जाएगा इसी दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी ने विधि विधार्थियो को महिला दहेज उत्पीड़न, महिला संबंधी अपराध एवं बाल विवाह अधिनियम से अवगत कराते हुए बताया कि बालश्रम का मुख्य कारण जनसंख्या वृद्धि, गरीबी, सस्ता श्रम, जिससे कि उनकी आय बढ़ सके । इसके बचाव हेतु अनेक कानून बनाये गये है जैसे 6-14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, बच्चों की खरीद बिक्री पर रोक, 14 वर्ष से कम बच्चों को खतरनाक कामों में प्रतिबंधित है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है। इस एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा जायसवाल,सहायक प्राध्यापिका पी.रूत ,खुशबू सिंह, डॉ. पूजा अग्रवाल , प्रियंका तिवारी,आलोक तिवारी, ईडन मार्टिन ,अनिल जायसवाल एवं समस्त विधि विधार्थी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें