काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ। प्रभात नगर, तेलीबाग स्थित *शिवभार  गुर्जर लखनवी, साहित्यिक संस्था* द्वारा नववर्ष की बेला पर माह जनवरी की मासिक काव्य गोष्ठी व आचार्य पिंगल साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बक्शी का तालाब इण्टर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शिवमंगल सिंह मंगल ने की व मुख्य अतिथि वर्ष 2019 की मिसेज़ यूनिवर्स टेलेंट व संजय गाँधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ नीमा पंत व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त इंस्पेक्टर राम राज भारती फतेहपुरी रहे। 

आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब की वाणी वन्दना व दीप प्रज्ज्वलन से समारोह का शुभारंभ हुआ। 

पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन व आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री के कुशल संचालन में चले कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि अनिल किशोर शुक्ल निडर, अवधी भाषा के प्रख्यात कवि राम शंकर वर्मा, निर्भय नारायण गुप्ता विप्लव, संजय समर्थ, पी एल विशारद, खुश्बू गौतम, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार पाण्डेय, विमल वैरागी, प्रतिभा गुप्ता, सुरभि सिंह, दीप्ती गुर्जर, नेहा कुमारी, पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ नीमा पंत, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री, राम राज भारती, डॉ कमलेश नारायण श्रीवास्तव, आचार्य शिवमंगल सिंह मंगल सहित शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एल पी गुर्जर ने अपने गीत गज़लों से कवि सम्मेलन को सफलता के पायदान तक पहुँचाया। तत्पश्चात संस्थाध्यक्ष द्वारा मंचस्थ मनीषियों सहित प्रतिभाग करने वाले समस्त साहित्यकारों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी को वर्ष 2022 के आचार्य पिंगल साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ