बच्चों से स्कूल बस में लगवा रहे हैं धक्का

बच्चों से स्कूल बस में धक्का लगवाने का वीडियो हो रहा है वायरल..
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में कड़कड़ाती ठंड में बस ड्राइवर स्कूल के बच्चों से स्कूल बस में लगवा रहे हैं धक्का।

विद्यालय प्रबंधकों ने है सारे नियमों को रख रखा है ताक पर। नहीं मानते हैं किसी का आदेश।

यूपी में ठंड को देखते हुए विद्यालयों को बंद करने के आदेश उसके बावजूद भी यह बसें चल रही है और विद्यालय खुल रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधक बच्चों से वसूलते हैं पूरा चार्ज और फिर भी लगाना पड़ता है बच्चों को धक्का। विद्यालय में नरोरा से भी जाते हैं विद्यार्थी।

आज सुबह का बताया जा रहा है वायरल वीडियो नरोरा से बच्चों को लेकर जा रही है बस।

बुलंदशहर के नरौरा राजघाट रोड का मामला..

बाइट- बस ड्राइवर

टिप्पणियाँ