मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के आयोजनों एवं गतविधियों की तैयारियों के सम्बन्ध में वीडियों कांफ्रेसिंग कर की गयी समीक्षा
एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी रहे उपस्थित
मीरजापुर। शासन द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जन मानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से आगामी 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतविधियों को सफल बनाने हेतु विभिन्न सम्बन्धित विभागों द्वारा की तैयारियों एवं कार्ययोजना के सम्बन्ध में लखनऊ से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के मा0 मंत्रीगण के अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव उपस्थित रहें।
जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 में समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य चिकित्साध्किाारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सभी ए0आर0टी0ओ0, सयंुक्त निदेशक स्वास्थ्य, शिक्षा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा नेशनल एवं स्टेट हाइवे तथा एक्सप्रेस वे पर होने वाली दुघर्टनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजाओं पर कम से कम दो क्रेन, एम्बुलेंस तथा पेट्रोलिंग की व्यवस्था को क्रियाशील किया जाय।
नजदीकी अस्पताल में ट्रामा सेंटर की व्यवस्था किया जाय।
वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्ता, ओवर स्पीड पर जागरूकता लाते हुये लोगो में कैम्प लगाकर प्रशिक्षित किया जाय। प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाय, हैण्डबिल का वितरण आदि कर जागरूक किया जाय।
नगरीय क्षेत्रों में अवैध टैक्सी/ बस स्टैण्ड को हटाने तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि एम्बुलेंस के कर्मियो को विधिवत प्रशिक्षित किया जाय ताकि दुघर्टना ग्रस्त व्यक्ति वे सावधानी पूर्वक अस्पताल पहुंॅचा सकें।
जनपद में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें