सपा विधायक उषा मौर्य ने सीसी मार्ग का किया लोकार्पण


विशेष संवाददाता

फतेहपुर हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र हथगाम के ग्राम पंचायत संवत मजरे पलवा गांव में विधायक निधि 350 मीटर आर सी सी   सड़क का प्रथम लोकार्पण फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक उषा मौर्या ने किया। सड़क की लागत 23 लाख 20 हजार की है कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग फतेहपुर के द्वारा सड़क का निर्माण किया गया।  

लोकार्पण के समय उपस्थित लोगों से विधायक  उषा मौर्य ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र एवं गांव के लोगों को आने जाने में बड़ी सहूलियत होगी। गांव के लोगों को कहना है कि सड़क बन जाने से गांव के विकास को एक नई दिशा मिलेगी  । सड़क के लोकार्पण के बाद क्षेत्र के नए पुरवा संवत, अजयी पुर, कोरवा, हरिहरपुर चांदपुर, रखैल पर, बुसैहरा

सलेमपुर आदि गांव का दौरा कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की और लोगों का हालचाल जाना तथा विकास का वादा भी किया ।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश पाल,ज्ञान सिंह, राजेंद्र कुमार मौर्य पूर्व प्रधान ,कपूरे यादव सरजू प्रसाद  उमेश विश्वकर्मा कृपाल सिंह , छोटे लाल यादव,  शिवशंकर लोधी, अमर बहादुर सिंह प्रशांत यादव, अशोक मौर्य, दशरथ लाल ,फूल सिंह यादव, संवत प्रधान राजकुमारी, देशराज, आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ