टी-सीरीज़ ने जारी किया राजस्थानी ट्रैक 'ऊमड़ घूमड़'

प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक मामे खान का लेटेस्ट ट्रैक 'ऊमड़ घूमड़' को टी-सीरीज़ ने जारी कर दिया। 
जयपुर के जयबाग पैलेस की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया यह म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज़ के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर संगीत प्रेमियों के लिए उपलब्ध है।
राजस्थान की लोककला संस्कृति को परिभाषित करती इस म्यूजिक वीडियो में कोरियोग्राफर अनीता प्रधान ने ट्रेडिशनल एलिमेंट को बाहर लाने का शानदार काम किया है। 
इस अपबीट गाने को रवि पवार ने कंपोज़ किया हैं और लिखा है ओम पवार ने। सिंगर मामे खान की आवाज और राजस्थान के रंगों में पूरी तरह रंगा गीत की कर्णप्रिय जीवंत धुन इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों के लिए एक परफेक्ट ट्रीट बनाता है। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय


टिप्पणियाँ