नूतन वर्ष के स्वागत में एक भव्य पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन

Anand Singh
मीरजापुर। कल देर शाम मीरजापुर फ्रेंड्स सोसयटी के द्वारा नगर के शिवाला महंत स्थित एक होटल में नूतन वर्ष के स्वागत में एक भव्य पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सोसायटी के सैकड़ो सदस्य परिवार के साथ सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम शाम से ही शुरू हो गया और रात्रि के 12 बजे 2023 का सभी ने भब्य रंगबिरंगी आतिशबाजी से स्वागत किया। 

पटना, वाराणसी और प्रयागराज से आए कलाकारों में अपने गीत और संगीत से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी सदस्यो ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी।

सोसायटी के अध्यक्ष संतोष गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं जिसमें सभी सदस्य परिवार के साथ सम्मिलित होकर नए वर्ष का स्वागत करते हैं। ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द भी बढ़ता हैं।सचिव मयंक गुप्ता ने आए सभी सदस्यों का आभार प्रगट किया और बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक माह त्योहारों को एक साथ मानती हैं आगे हम लोग लोहड़ी पे भी एक भव्य आयोजन करेंगे। 

कार्यक्रम में अनिल बरनवाल, अजय जायसवाल, ममता गोयल, विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल, अमित सिंह, शुशील झुनझुनवाला, महावीर सेठिया, तनुजा सिंह, संगीता जायसवाल, बीना बरनवाल, श्रीगोपाल सोनी, मौसमी सोनी, रजत श्रीवास्तव, प्रवी कसेरा, निखिल केशरी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ