लखनऊ थाना ठाकुरगंज के अंर्तगत पवार हाउस राधा गिराम में जहाँ पर काफी उपभोगता अपना विधुत बिल जमा करने को देखने को  मिल रहे है वही पर विभाग द्वरा कुछ कमी भी देखने को मिल रही है कमी ये है राधा गिराम उपखंड अधिकारी संजय द्विवेदी जी अपनी पूरी ईमानदारी पूरी स्टाफ के साथ खुद खड़े होकर सारी कमियां दूर करते हुय दिख रहे है लेकिन जहाँ बिल जमा होता है वहा पर कैश रूम में कोई गॉड देखने को नही मिला कई महीनों से कोई गॉड नही है कैश रूम आज देखने को मिला राधा गिराम पवार हाउस में जहां एक तरफ भीड़ लगी हुई थी बिल जमा करने को तभी एक व्यक्ति कैश रूम का दरवाजा स्टाफ के लिए सिर्फ खुला रहता है लेकिन गॉड के बिना अंदर किसी की भी अनुमति नही जाने की लेकिन जब गॉड है ही नही तभी एक व्यक्ति कैश रूम के अंदर आकर जो बिल जमा कर रहे थे उनका नाम फ़ैज़ है और जो बाहरी व्यक्ति अंदर जबरन घुसा आया वो फ़ैज़ समझे कोई स्टाफ के ही लोग होगा लेकिन वो व्यक्ति सूत्रों के हवाले से पता चला कि शराब के नशे में कैश रुम में आकर फ़ैज़ से लड़ने लगा गालियां बकने लगा और हाथापाई करने लगा फ़ैज़ अकेले बिल जमा कर रहे थे उनकी आवाज़ सुनते ही उपखण्ड अधिकारी संजय द्विवेदी ,अवर अभियंता, वा पूरा स्टाफ फ़ैज़ को बचाने के लिए कैश रूम में आकर शराबी व्यक्ति जो बिल जमा करने आया था उसको प्यार से बाहर निकाला उंसके खिलाफ विभाग ने थाना ठाकुरगंज में एक FIR दर्ज कराई गई अब देखना बाकी है कि आला अधिकारियों में कोई भी इस बात का फर्क पड़ता है कि कोई गॉड का इंतिज़ाम राधा गिराम पवार हाउस में करवाते है या ऐसे ही हर दिन कोई ना कोई व्यक्ति आकर कैश रूम में आकर बाबुओं या स्टाफ जो बिल जमा करते है उनको इसी तरह मारेगे या आलाधिकारियों  को जब फर्क पड़ेगा जब कोई हादसा होगा या कैश रूम में आकर सब कैश लेकर फरार हो जायेगा जब आला अधिकारियों की नींद खुलेगी राधा गिराम उपखंड अधिकारी कहा तक देखते रहेंगे अकेले?

बिना गॉड के पवार हाउस

टिप्पणियाँ