आर्ट ऑफ लिविंग लख़नऊ के वोलेंटियर्स व टीचर्स द्वारा जरूरतमंदों में हो रहा कम्बल वितरण



विशेष संवाददाता

लख़नऊ आर्ट ऑफ लिविंग लख़नऊ के वोलेंटियर्स व टीचर्स द्वारा  गरीबो में हो रहा कम्बल वितरण।


आर्ट ऑफ लिविंग लख़नऊ की टीम पिछले कई दिनों से ठिठुरती रातों में अपने अपने घरों से निकलकर लख़नऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन , लोहिया अस्पताल, आलमबाग, ओपोलो, नाका हिंडोला, डालीबाग , पासी किला , के आसपास फुटपाथ पर सोए लोगो , रिक्शा चालको, बीमार लोगो को कम्बल ओढ़ाया । आर्ट ऑफ लिविंग लख़नऊ  के वोलेंटियर्स पूरी तरह सचेत है कि कोई भी इस ठिठुरती ठंढ में फुटपाथ पर न सोए, वो सरकार के द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में सोए। इस सामाजिक कार्य मे आर्ट ऑफ लिविंग लख़नऊ के फैकल्टी /और उत्तर प्रदेश के मीडिया कॉर्डिनेटर नीरू शर्मा ने कहा कि हमलोगों ने 5 दिन में लगभग 1500 कम्बल की सेवाएं दी है आगे और भी दी जाएगी। 


इस कार्य मे सहयोगी तनुज नारायण, शिव कुमार, नीरू शर्मा,नमिता उपाध्याय, रश्मि दानी ,  मनीष गुप्ता, योगेश शर्मा,मीता गुप्ता, सुजाता गुप्ता,  समर्थ नारायण ,निच्छल कोचर,  सरिता त्रिपाठी, सशि श्रीवास्तव, राजीव अरोरा, अनिष्का , डॉ सीमा मोदी , नीरज सिंह, शैलेंद्र व अन्य सदस्य रहे।


टिप्पणियाँ