आर-आर विभाग से जन जागरण कार्यक्रम की हुई शुरुआत
नगर निगम कर्मचारी नेता हुए एक कई अधिकारी हुए इधर से उधर..
लखनऊ। नगर निगम के केन्द्रीय कार्यशाला व आर आर विभाग में संघर्ष समिति की बैठक हुई व आज का प्रस्तावित जन जागरण कार्यक्रम अभियान सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रस्तावित ज्ञापन दिनांक ” 10--02-2023 को इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 कार्यक्रम होने के कारण ज्ञापन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 20-02-2023 को नगर आयुक्त के माध्यम से मंत्री, नगर विकास को सम्बोधित ज्ञापन ' समिति द्वारा सौंपा जाएगा। प्रस्तावित जन जागरण कार्यक्रम जोन वार अनवरत् रूप से चलता रहेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में शैलेन्द्र तिवारी संयोजक, राजेश भारती सह संयोजक, अनिल दुबे सह संयोजक,तेज बहादुर, राकेश तिवारी, राजेश कुमार, दिलीप मिश्रा, मो0 वसीब, राशिद अंसारी, शशि भूषण मिश्र, हेमन्त कुमार, इरसाद अहमद, अशोक प्रसाद, ताजुद्दीन, विकास मिश्रा, राजेश पाण्डेय, मिठाई लाल, मनोज मौर्या, मो0 आतिब एवं सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में जन-जागरण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें