ट्रेन के टॉयलेट में युवती से छेड़छाड़

आगरा। जयपुर से एयर होस्टेस का इंटरव्यू देकर हुगली (पश्चिम बंगाल) लौट रही थी युवती। 

अछनेरा से आगरा फोर्ट के बीच में हुई युवती से छेड़छाड़ की घटना। हुगली (पश्चिम बंगाल) निवासी युवती एयर होस्टेस के लिए जयपुर से लौट रही थी। 29 दिसंबर को एसी थ्री कोच में बैंडिंग टिकट से सफर तय कर रही थी युवती।

जयपुर में दर्ज कराई युवती ने छेड़छाड़ की घटना, घटनास्थल आगरा होने के कारण विवेचना की गई ट्रांसफर। 

आगरा जीआरपी ने आरोपी को अटेंडेंट दीपक को किया गिरफ्तार। टॉयलेट में जबरन घुसकर कोच अटेंडेंट द्वारा युवती से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप। 

अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर जीआरपी की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में।

टिप्पणियाँ