नगर निगम जोन 8 में तबादले नहीं हुई कोई रवांगी
लखनऊ। जोन 8 में हुए बाबुवो के शब्द पर भी जोनल अधिकारी का मौन।
बाबू शिव प्रकाश थारू जोन 8 से उद्यान विभाग में चमक के बाद जमी नहीं रवांगी।जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव की मेहरबानी से 2 महीने पहले दर्ज होने के बावजूद भी नहीं दे रहे हैं रवांगी वही बाबू की पोस्ट पर शिव प्रकाश थारू व सागर दास पर रोक लगभग 2 महीने पहले हुआ था वोट मलाई दर वार्ड में भर्ती को तैयार नगर निगम जोन 8 को नहीं दे रहे हैं।
जोनल अधिकरी सुजीत श्रीवास्तव की दया दृष्टि बनी है शिव प्रकाश थारू व सागर दास अपने रसूख दम पर जोन 8 में मतदाता होने के बाद भी जमे हुए हैं।
आखिरकार ऐसे बाबुओं से जोन 8 के अधिकारियों को क्या फायदा जो नहीं दे रहे हैं रवानीगी। नगर आयुक्त इंदर जीत सिंह के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव दिखा नहीं रहे हैं वोटिंग बाबू को रवांगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें