आज रात रकाबगंज चौराहे पर उत्तर रेलवे द्वारा बिना किसी सूचना के 7.5 फीट का हाईगेट दिया गया जिससे चली गई एंबुलेंस, दुर्घटनाएं, चार्ट 407 आदि छोटे वाहनों को भी उस गेट के नीचे से छोड़ना संभव नहीं है।
पांडेगंज, अहियागंज, सुभाष मार्ग के सबसे बड़े होलसेल बाजार के साथ ही अमीनाबाद, चारबाग जैसे संलग्न क्षेत्र का मुख्य मार्ग चौराहा है।लखनऊ व्यापार मंडल के नेतृत्व में अहियागंज पांडेगंज सुभाष मार्ग के चौराहा जाम कर अपना विरोध प्रकट किया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एस चिनप्पा के हस्तक्षेप के बाद शाम को उत्तर रेलवे के प्रमुख डिविजनल इंजीनियर द्वारा शाम को डीआरएम, लखनऊ द्वारा धरना शुरू किया गया और परियोजना के साथ पुनः स्थलीय निरीक्षण का भ्रष्टाचार किया गया। राष्ट्रपति श्री राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री श्री अमरनाथ मिश्रा के साथ उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें