नशे के खिलाफ अभियान

नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का 

हरदोई. नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत एनसीसी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी अंकित शुक्ला के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान  चलाया गया स्थान हरदोई के बालामऊ व नगर पंचायत कछौना में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली व 500सौ कैडेट को संकल्प कराया और अन्य लोगो को संकल्प करने कि शपथ दिलाई और लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया.

  • हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो 
  • नशे को न जिंदगी को हां 
  • नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का

विगत त्योहारों पर नशा न करने का संकल्प विचार प्रसार करते हुए इस मौके पर एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला सजीवन दिलीप कमल अंशु अर्पित अजय तिवारी पवन रतन राम जी राज सिंह पंकज शुक्ला संजय सिंह फौजी आदि सीनियर मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ