2023 जी.एच. भक्त उच्च विद्यालय महुवा में पतंग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया
चंद्रकांत सी पूजारी
गुजरात। सुरत जिले के ग्रामीण इलाकों के महुवा नगर में आई जी एच भकत हाईस्कूल में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का महोत्सव जिसमे हाईस्कूल के कुल 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और आकाश में पतंगे उड़ाई गई
इस अवसर पर महुवा केडवणी के अध्यक्ष सुभाषभाई भकत एवं मानद मंत्री जनकभाई देसाई एवं कार्यकारिणी सदस्य रजनीशभाई देसाई, निखिलभाई व्यास, अनिलभाई पटेल एवं दानदाता परिवार के मगनभाई भकत भी उपस्थित रहे एवं छात्रों को पतंग महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महुवा केडवणी मंडल की और से सभी विद्यार्थियों को आईसक्रीम देकर सम्मानित किया।
स्कूल कैंपस के निदेशक परिनभाई मेहता और हाईस्कूल के प्रधानचार्य डॉ ऋषिकेश भट्ट साहेब एवम हाईस्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की. कार्यक्रम को सुंदर और सफल आयोजन के लिए ऋषिकेश भट्ट और पूरे स्कूल परिवार की सराहना की गई महुवा विभाग केडवणी मंडल द्वारा इस अवसर पर हमारे महुवा नगर के संवाददाता ने जब पुछा तब हाईस्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व विधार्थियों एवम महुवा केडवणी मंडल के अध्यक्ष सुभाष भाई भकत ने कुछ इस तरह दी जानकारी महुवा नगर से हमारे संवाददाता चंद्रकांत सी पूजारी एक रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें