छप्पर में लगी आग 20 बकरियां झुलसी

समाजसेवी सुरेश यादव ने पीड़ित की आर्थिक मदद

अयोध्या। पूरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिहूरा मांझा मौजा गडरिया का पुरवा में बीती रात एक छप्पर में अचानक आग लग गई। जिससे 20 बकरियां झुलस कर मर गई। साथ ही एक गोवंश भी झुलस गया। 

ज्ञात हो कि गडरिया के पुरवा निवासी मुन्नालाल पाल बकरी पालन करते हैं। गत रात उनके छप्पर में अचानक आग लग गई। जिसके चलते 20 बकरियां झुलस कर मर गई। 

आग लगने का कारण अज्ञात है। जिससे काफी आर्थिक छती हुई।  इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के अध्यक्ष सुरेश यादव की ओर से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गई। इसके साथ ही शासन प्रशासन से भी मदद दिलाने की बात कही गई। 

इस मौके पर समाज सेवी संस्थान के महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय, प्रधान रामकरण यादव, युवा नेता रविंदर यादव, बाबू दयाराम सिंह, अनंतराम व सोमई निषाद आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ