मानव सोहल की फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' 17 फरवरी को रिलीज होगी

काली दास पाण्डेय

बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता मानव सोहल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मुकेश शर्मा व अर्पित गर्ग द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म के सहनिर्माता अरशद सिद्दीकी एवं साहिल मलिक और संगीतकार विद्युत गोस्वामी हैं। 

इस फिल्म का एक गीत 'गली का एक आवारा.' ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुआ है मानव सोहल ने अपनी इस फ़िल्म का दूसरा गीत 'मुम्बाली.' भिवंडी में पिछले दिनों स्टार कास्ट और पब्लिक के बीच लॉन्च किया। 

मानव सोहल और श्रावणी गोस्वामी पर फिल्माया गया यह गीत बेहद खूबसूरत डांस नम्बर है। इस सॉन्ग लॉन्च के अवसर पर  मानव सोहल, अभिनेत्री अरशीन मेहता, श्रावणी गोस्वामी, कांचन पगारे, उर्मिला शर्मा, निर्माता मुकेश शर्मा, अर्पित गर्ग, सहनिर्माता  साहिल मलिक, संगीतकार विद्युत गोस्वामी, भिवंडी के आरपीआई अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ और नगरसेविका नंदिनी गायकवाड़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

इस सॉन्ग लॉन्च पर एक्टर डायरेक्टर मानव सोहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस गाने को मुम्बई में कहीं बड़ी जगह पर लॉन्च कर सकते थे, हमने पहला गाना पीवीआर में लॉन्च किया था, मगर मैं चाहता था कि यह गीत भिवंडी में उस जगह लॉन्च किया जाए जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई है। 

हमने महीनों रहकर इस जगह शूटिंग की और इस शूटिंग में यहां की जनता और महेंद्र गायकवाड़ जी का बहुत सहयोग रहा। उन लोगों के सपोर्ट के बिना शूटिंग करना मुश्किल हो जाता। 

आरपीआई अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ को लोग एमजी के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने इस फिल्म में अन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है।


टिप्पणियाँ