देवबंद एनकाउंटर मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर लटकी तलवार, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
सहारनपुर की सीजेएम CJM कोर्ट ने देवबंद एनकाउंटर मामले में दो दरोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
देवबंद थाना क्षेत्र के गांव थीथकी के रहने वाले जीशान एनकाउंटर मामले में खाकी फसती नजर आ रही है। जीशान की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को पूछताछ के बहाने बुलाया था और गोली माकर हत्या कर दी। पत्नी के इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए सहारनपुर सीजेएम कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2021 में हुई थी मुठभेड़
पांच सितंबर 2021 को सहारनपुर की देवबंद थाना पुलिस ने जीशान नाम के एक युवक का एनकाउंटर किया था। पुलिस के अनुसार जीशान गो-तस्कर था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस घायल हालत में जीशान को अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन उसकी मौत हो गई थी। उस समय पुलिसकर्मियों ने इस एनकाउंटर को अपने गुड वर्क में गिनाया था। अब जीशान की पत्नी ने इस मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
जीशान की पत्नी अफरोज ने सहारनपुर सीजेएम की अदालत में अर्जी देकर कहा कि उसका पति निर्दोष था उसके पति की हत्या की गई है। अफरोज के अनुसार पांच सितंबर की रात को जीशान के मोबाइल पर पुलिस की कॉल आई थी। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में पता चला कि उसके पति को गोली लगी है। अफरोज के अनुसार इस सूचना पर वो अस्पताल पहुंची लेकिन उसके पति मौत हो गई। इस पूरे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जीशान की पत्नी ने सभी पुलिसकर्मियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। इस अर्जी पर सीजेएम की अदालत ने देवबंद थाना पुलिस को तत्कालीन दरोगा ओमवीर सिंह और यशपाल सिंह समेत उनकी पूरी टीम के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए हैं।
महकमें में मचा हड़कंप
कोर्ट के इन आदेशों के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। उधर इस बारे में जब देवबंद थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने थाने तक किसी भी तरह के आदेश नहीं पहुंचने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय अदालत का जो आदेश होगा उसके मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर इस मामले में वादिया के वकील चौधरी जानिसार अहमद का कहना है कि सीजेएम कोर्ट ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें