- स्वास्थ्य योजनाओं के विभिन्न मदों में वित्तीय प्रगति न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा व्यक्त की नाराजगी..
- अपर आयुक्त स्वास्थ्य को निर्देश, मुख्य विकास अधिकारियों के साथ बैठककर मदवार करे समीक्षा..
- स्वास्थ्य विभाग मानव के स्वास्थ्य बनाये रखने के लिये महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही -मण्डलायुक्त
- मण्डलायुक्त द्वारा प्राथमिकता वाले विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार की समीक्षा..
- किसान क्रेडिट कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लाये पारदर्शिता..
- बैठक में अनुपस्थित एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर परियोजना प्रबन्धक एन0एच0आई0 के विरूद्ध चेयरमैन एन0एच0आई0 को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश..
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमांे की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, भदोही एवं सोनभद्र के अलावा संुयक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र बताया कि प्रदेश में विन्ध्याचल मण्डल की प्रगति चैथे स्थान पर हैं। जिसें जनपद भदोही आठवें, मीरजापुर 42वें एवं सोनभद्र 41वें स्थान पर हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद सोनभद्र व मीरजापुर मे सुधार की आवश्यकता हैं। बैठक में सेतु निगम की समीक्षा के दौरान पूर्व बैठकों में भी कर्णावती नदी पर बने सेतु एप्रोच रोड को एक माह के अन्दर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक ठीक नही कराया गया है जिस पर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग को मौसम सही होने पर फरवरी माह में पूर्ण करा लिया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, पुरूष महिला नसबन्दी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की क्रियाशीलता, वायो मेडिकल इक्यूपमेंट मेंन्टेनेंस, आर0बी0एस0के0 कार्यक्रम अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धतता आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की स्थिति अत्यन्त खराब होने पर अपर निदेशक स्वास्थ्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक मदवार कार्योपरान्त भुगतान सुनिश्चित कराते हुये समीक्षा कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्योपरान्त तत्काल बकाया भुगतान भी सुनिश्चित करायें आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में भी सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य के द्वारा बताया गया कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने में मीरजापुर 53.06, सोनभद्र में 12.03 एवं भदोही में 34.99 प्रतिशत परिवारों के गोल्डन कार्य बनाया जाना अवशेष रह गये है, जिसे कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत तीनों जनपदों में उपचारित के सापेक्ष क्लेम शत प्रतिशत प्रगति हैं।
मण्डलायुक्त ने चिकित्सकों की उपथिति बनाये रखने के दृष्टिगत अस्पतालों का निरीक्षण तथा अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही अन्य रिक्त चिकित्सक पदों पर आवश्यकतानुसार भर्ती प्रक्रिया भी करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानव के स्वास्थ्य बनाये रखने के लिये महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।
सिचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर में रजवाहा अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति शत प्रतिशत, अलपिका योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति मीरजापुर 99.83, भदोही एवं सोनभद्र शत प्रतिशत बताया गया।
तीनों जनपदों में नहरों की सफाई हेतु विभागीय मद प्रगति संतोषजनक परन्तु मनरेगा अन्तर्गत मीरजापुर एवं भदोही में कम प्रगति पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा जनपद में सिल्ट सफाई कार्य का ड्रोन कैमरा से वीडियों एवं फोटोग्राफी कर स्क्रीन पर प्रदर्शित किये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाये किसी भी निर्माण/मरम्मत कार्य प्रारम्भ कराने के पूर्व फोटोग्राफी तथा निर्माण कार्य समाप्त होने पर भी फोटोग्राफी अवश्य करा लें।
बैठक में विद्युत विभाग के विद्युत वसूली, निवेश मित्र पोर्टल झटपट पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण यथा शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद मीरजापुर में एन0एच0आई0 के एक सड़क निर्माण कार्य वाराणसी-डगमगपुर लक्षित चार किलोमीटर के सापेक्ष मात्र लगभग तीन किलोमीटर पूर्ण कराया गया हैं जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बैठक से अनुपस्थित परियोजना प्रबन्धक एन0एच0आई0 के विरूद्ध चेयरमैन एन0एच0आई0 को पत्राचार करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि प्रान्तीय खण्ड मीरजापुर कुल 25 सड़को के सापेक्ष 19 सड़क पूर्ण शेष 06 सड़क 15 फरवरी 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। निर्माण खण्ड-2 द्वारा 22 सड़को के सापेक्ष 15 पूर्ण तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 31 के सापेक्ष 06 पूर्ण, इसी प्रकार भदांेही में लोक निर्माण विभाग द्वारा 08 के सापेक्ष चार तथा सोनभद्र के प्रान्तीय खण्ड 57 के सापेक्ष 38, निर्माण खण्ड सोनभद्र 16 के सापेक्ष 11 सड़को को पूर्ण कराया जा चुका है।
मण्डलायुक्त द्वारा सभी अवशेष सड़को को 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन सेतु निर्माण कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पशुपालन कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, एन0आर0एल0एम0 समूह का गठन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल निगम, खाद्य एवं रसद, मत्स्य विभाग, उद्यान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विभाग, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, श्रम विभाग, सूक्ष्म लघु, खादी ग्रामोद्योग सहकारिता सहित अन्य विभागांे की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
बैठक मण्डलायुक्त द्वारा एनआरएलएम के समूहों का गठन, किसान क्रेंडिट कार्ड को आधार से लिंक कराने तथा प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण को समय से पूर्ण कराने, खादी ग्रामोद्योग के तहत पात्र लाभार्थियो को किट वितरण कराने का निर्देश दिया गया।
उन्होने सभी मण्डलीय अधिकारियों से एवं कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि अधिकारी स्वंय क्षेत्र में लाये तथा अपने कार्यो का मौके पर भौतिक सत्यापन करें तदुपरान्त सम्बन्धित अधिकारियेां के साथ बैठक कर प्रगति के बारे में जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। उन्होने कहा कि मण्डलीय बैठकों में मण्डलीय अधिकारी को ही प्रगति के बारे में जवाब देनी होगी अतएव बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आयें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें