मीठा सेवन करने से बुद्धि कमजोर हो जाती है -डॉ. तासी फुंटशोक
- बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए तिब्बती डॉक्टर
- तिब्बती आयुर्वेद हर्बल कैम्प का हुआ आयोजन
तिब्बत से आए हुए डॉक्टर तासी फुंटशोक ने स्कूल के बच्चों को स्वास्थ संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग प्लास्टिक में गर्म पेय पदार्थ का प्रयोग ना करें।
प्लास्टिक के बर्तन में गर्म पेय पदार्थ प्रयोग करने से ब्लड कैंसर का खतरा मडराता है, और कहा कि मीठा का सेवन ना करें अधिक मीठा सेवन करने से बुद्धि कमजोर हो जाती है तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य टिप्स भी दिए।इस कैंप का आयोजन वाई, बी, एस, इंडिया फतेहपुर कौशांबी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के राम नारायण मौर्य, छोटेलाल मौर्य ,संतोष कुमार गुप्ता, प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य ,राजेश कुमार यादव , राम अवतारआदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें