पुलिस प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही की वजह से रोडो पर भीषण जाम

अलीम खान

लखनऊ. नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से जहां एक तरफ लखनऊ महापौर संयुक्त भाटिया कहती है लखनऊ नगर निगम शहर को लाजवाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और वही नगर निगम की लापरवाही की वजह से फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमण कारी अपनी दादागिरी से बाज नहीं आ रहे वहीं चौक थाना क्षेत्र के विक्टोरिया स्ट्रीट बजाजा अकबरी गेट नखास बिलोचपुरा खाला बाजार ब्रिज के नीचे बीच रोड पर आए दिन लोग अपनी अपनी फोर व्हीलर टू व्हीलर गाड़ियों को खड़ा करके चले जाते हैं. 

इन गाड़ी वालों की लापरवाही की वजह से रोड पर आए दिन भीषण जाम लगता रहता है और वही नखास फुटपाथ पर लोग अपनी-अपनी दुकानों को बीच रोड पर बढ़ाकर लगाते हैं और वही बची खुची कसर को ठेले वाले बीच रोड पर अपने ठेलो को लगाकर माल बेचा करते हैं. 
इन लोगों को पुलिस प्रशासन का कोई डरो खौफ है और नहीं यह लोगो को चालान का कोई डर जब इन बीच रोड पर खड़ी गाड़ियों का पुलिस चालान करती है तो यह लोग पुलिस से लड़ने भीड़ ने लगते हैं और वही पुलिस वाले इनका ₹500 का चालान करके चले जाते हैं कोई भी बड़ी कार्रवाई ना करते हुए खाली इनका 500 का चालान करके छोड़ दिया करते हैं.
पुलिस प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही की वजह से रोडो पर भीषण जाम लगने की वजह से काफी काफी देर तक मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर जाने वाली एंबुलेंस सो मे मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है.

अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम बीच रोड पर टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों और अतिक्रमण को हटाने के लिए क्या कदम उठाती है.

टिप्पणियाँ