अमर कुमार श्रीवास्तव अनागत मार्तण्ड व कवयित्री शालिनी सजल अनागत चन्द्रिका सम्मान से किये गए सम्मानित
लखनऊ के स्थानीय रमाबाई स्मृति उपवन, आशियाना में भारत हस्तशिल्प महोत्सव के विराट मंच पर अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन एवं कवयित्री रेनू द्विवेदी के सह संयोजन में अनागत काव्य समारोह एवं सम्मान समारोह लखनऊ के मशहूर शायर कृपा शंकर श्रीवास्तव विश्वास की अध्यक्षता व पण्डित बेअदब लखनवी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि लद्दाख से पधारे डॉ राहुल मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि सरवर लखनवी व महेश अस्थाना प्रकाश अति विशिष्ट अतिथि द्वय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता, समाज सेवी एवं एस एस डी विद्यालय, अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर के प्रबंधक शिक्षक स्वामी रामानंद सैनी उपस्थित रहे थे। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं वाणी वन्दना से हुआ ।
इस अवसर पर संस्था द्वारा मंचस्थ मनीषियों के सम्मान सहित कवि अमर कुमार श्रीवास्तव को अनागत मार्तण्ड एवं कवयित्री शालिनी सजल को अनागत चंद्रिका सम्मान अंग वस्त्र पहना कर प्रदान किया गया।
अनागत काव्य समारोह में कृपा शंकर श्रीवास्तव विश्वास लखनवी, डॉ अजय प्रसून, डॉ राहुल मिश्रा, स्वामी रामानंद सैनी, महेश अस्थाना प्रकाश, सरवर लखनवी, लालता प्रसाद गुर्जर लखनवी, राजीव वर्मा वत्सल, पण्डित बेअदब लखनवी, मनमोहन बाराकोटी तमाचा लखनवी, अरविंद रस्तोगी, खालिद हुसैन सिद्दीकी, अशोक विश्वकर्मा गुंजन, अमर कुमार श्रीवास्तव, राम राज भारती फतेहपुरी, हरि प्रकाश हरि, रेनू द्विवेदी, शालिनी सजल एवं अल्का गुप्ता प्रियदर्शनी ने अपनी उत्कृष्ट अनागत कविताओं का पाठ किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें