रेत माफिया पर सख्त हुआ खनिज विभाग



माड़ा व बन्धौरा पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार क्षेत्रीय पुलिस कुंभकरण की नींद में मस्त

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। माड़ा व बन्धौरा पुलिस के संरक्षण में रेत कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन के उजाले में ही बिना किसी डर भय का रेत का अवैध कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है जिसकी सूचना खनिज अधिकारी को मिलते ही अवैध कारोबारियों पर खनिज अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही किया है अवैध खनिज के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खनिज अधिकारी ए.के. राय को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है अवैध रेत परिवहन करते पुलिस चौकी बन्धौरा क्षेत्र के ग्राम रैला से चार ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है।


प्राप्त जानकारी अनुसार नवागत कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन मे खनिजों के अवैध उत्खनन भण्डारण की जानकारी मिल रही थी उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग ने ग्राम पंचायत रैला में भ्रमण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते चार ट्रैक्टरों हिरासत में लेकर जप्त कर कार्यवाही किया है। 


जिसमें दो स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर और दो महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं जप्त किये हुए ट्रैक्टर बिना नंबर के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे चारो ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर के समक्ष खनिज विभाग ने प्रस्तुत किया है। 


उक्त कार्रवाई में- खनिज अधिकारी ए.के. राय,मुनेन्द्र सिंह एवं खनिज विभाग के सभी अधिकारी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ