उन्नाव मे अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का हुआ शुभारम्भ

प्रसून अवस्थी

उन्नाव। पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव मे लखनऊ जोन की टीमों द्वारा उन्नाव मे आयोजित अन्तर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने संयुक्तरूप से गुब्बारांे को हवा मे छोडकर एवं सिक्का उछालकर शुभारम्भ किया।

अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का पहला लीग मैच सीतापुर एवं बाराबंकी की टीमों के मध्य हो रहा है। सीतापुर की टीम ने टाॅस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

इस प्रतियोगिता में 11 जनपदों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमे सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, राय बरेली, हरदोई एवं लखीमपुर खीरी है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 12 ओवर दिये जायंेगे। प्रतियोगिता का फाइनल 08 दिसम्बर को खेला जायेगा।

टिप्पणियाँ