चारबाग बस स्टेशन पर तैनात महिला इंचार्ज से मोबाइल छीनने का प्रयास


महिला इंचार्ज से मोबाइल खोलने का प्रयास करते हुए की अभद्रता..
लखनऊ। खुद को पत्रकार बताकर चारबाग बस स्टेशन पर महिला इंचार्ज से मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए की अभद्रता।

मामला नाका थाना के तहत चारबाग बस स्टेशन का है जहां एक व्यक्ति अपनी निजी कार से अपने पिता को सीट पर बैठाने के लिए तैयार हो गया था। उक्त व्यक्ति ने अपनी कार बस स्टॉप के अंदर खाने के लिए दी।

जिसे लेकर बस स्टेशन इंचार्ज सुनीता अवस्थी ने आपत्ति जताई और कार को बस स्टेशन के बाहर लेने की बात कही। इस बात को लेकर उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गए और अपने पत्रकार बोले सुनीता अवस्थी से अभद्रता करने लगे।

इस घटना को लेकर जब इंचार्ज सुनीता अवस्थी ने उक्त व्यक्ति की वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह व्यक्ति सुनीता अवस्थी का मोबाइल वन गया एवं नौकरी छोड़ दी की धमकी देते हुए नोटिस गए। इस घटना को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

टिप्पणियाँ