आरक्षण सूची जारी होने के बाद बढ़ने लगीं नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां

दावेदार प्रत्याशियों ने अपनी फोटो बाली फ्लेक्सियाँ हटाकर अपनी पत्नी के साथ फोटो बाली लगाई फ्लेक्सियाँ.

मुरारी श्रीवास्तव

पूरनपुर (पीलीभीत) आरछण सूची जारी होते ही नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। 

आरछण में पूरनपुर नगरपालिका परिषद के चेयरमैन की सीट अनारक्षित महिला हो जाने से एक बार तो पुरूष नेता प्रत्याशियों को गहरा झटका लगा है लेकिन चुनाव लड़कर चेयरमैन बनने की लालसा बश परिस्थितियों से समझौता करने के बाद लगभग सभी दावेदारों ने अपनी अपनी धर्म पत्नियो के नाम पर चैरमनी का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। 

इसके लिए  सभी दावेदारों ने नगर छेत्र में अपने बड़े बड़े फोटुओं के साथ लगाई गई बड़ी बड़ी फ्लेक्सियाँ उतारकर अब अपनी पत्नियों के फोटो बाली फ्लेक्सियाँ लगवा दी गईं है। बताते हैं कि नगर पालिका में कई बार चेयरमैन रह चुके 56 बर्षीय कुंवारे जनप्रिय सपा नेता मुन्ने मिंया अनजाना को तो चुनाव लड़ने का मौका बचाने के लिए तो शादी तक करनी पड़ी है। जोकि काफी चर्चा में है।

अगर नगर निकाय में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर चेयर मैन बनने का हौसला रखने बालों की बात करे तो महिला सीट हो जाने के बाद भी सबसे ज्यादा प्रत्याशी बीजेपी के है।

हालांकि चुनाव की तिथियां अभी निर्धारित नहीं की गई पर जगह जगह चुनाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर है नगर मोहल्ले चौराहे पान व चाय की दुकानों पर लोग बैठकर संभावित प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने को लेकर भिन्न भिन्न प्रकार की चर्चाएं करते नजर आ रहे है।

कई वार्डों में आरक्षण सूची में बदलाव के चलते कुछ संभावित प्रत्याशियों का भी खेल बिगड़ गया। तो कुछ नए चेहरे भी उभर कर नगर अध्यक्ष पद व वार्डों में सदस्य पद के लिए हुंकार भर रहे है।

जहां एक तरफ अध्यक्ष पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी विभिन्न दलों व निर्दलीयों के द्वारा ठोकी जा रही है वही सभी वार्डों में सभासद के लिए भी संभावित प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक कर जनता दर्शन को लालायित है। 

देखना यह है कि  कि कौन पार्टी के सिंबल पर चुनाव में अपनी किस्मत अजमाता है कौन निर्दलीय लड़ने को ही मैदान में उतर पड़ता है। 

फिलहाल नगर में फ्लेक्सी कम्पटीशन को  चुनावी आधार बनाकर देखा जाये तो  भाजपा से डॉ तेजू, प्रदीप कुमार जायसवाल, हर्ष गुप्ता, विष्णुवर्मा, राजा राम शर्मा, आशीष शुक्ला की धर्म पत्नियां व खुद दाबेदार बनी ज्योति सचदेवा व संगीता सिंघल चुनाव मैदान में हैं वहीं सपा से मुन्ने मिंया अनजाना हाजी लाडले तौफीक अहमद कादरी व नोमान अली वारसी की भी गूंज चुनाव छेत्र में सुनाई पड़ रही है।

टिप्पणियाँ