काकोरी शहीद दिवस की 95वीं वर्षगांठ पर


काकोरी शहीद दिवस की 95वीं वर्षगांठ पर चल रहे हैं पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक के तहत बज्ज काकोरी में तीसरे दिन जनपदीय दावत प्रतियोगिता में आज बुजुर्ग वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रभाकर, दूसरे स्थान पर जुमे कुलसुम और तीसरे स्थान पर रमजा खान रही वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्गा द्वितीय स्थान पर विकास और तृतीय स्थान पर आराध्या सिंह रही।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, प्रधानाचार्य दीनदयाल मॉडल स्कूल थावर, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर और निर्णायक मंडल में अमित कुमार कला शिक्षक बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, गजला यासमीन शिक्षिका राजकीय उच्च विद्यालय अमेठिया सलेमपुर और पर्यवेक्षण कुमार सिंह शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज मौजूद हैं।

अनन्य पोशाक प्रतियोगिता में मुख्य रूप से गांधीजी, भगत सिंह, मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद, भारत माता, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, बेगम हजरत महल, सरोजिनी सादू, झांसी की रानी और दुर्गावती की भूमिका में छात्र-छात्राएं रहे एसडीएम सदर नव चंद्र ने बताया कि कल कार्यक्रम स्थल पर जूनियर और सीनियर वर्ग में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और जादू और कठपुतली के कार्यक्रम भी छात्र-छात्राओं और समाज के लोगों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ