सारस पक्षी को रेस्क्यू करते हुए विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए लखनऊ प्राणि उद्यान लखनऊ में सारस के चिकित्सीय परीक्षण हेतु दिया गया
लखनऊ। प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र के नगर निगम के पार्क के समीप एक सारस घायल अवस्था में है व उड़ने का प्रयास कर रहा है व पार्क में बैठा हुआ है। इसकी सूचना पर डी0एफ0ओ0, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, शहरी रेंज को रेस्क्यू टीम गठित करते हुए मौके पर पहुंचकर सारस पक्षी को रेस्क्यू करने के निर्देश दिये, जिसके क्रम में शहरी रेंज के वन दरोगा, श्री रामधीरज यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सारस पक्षी को रेस्क्यू करते हुए विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए लखनऊ प्राणि उद्यान, लखनऊ में सारस के चिकित्सीय परीक्षण हेतु दे दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग लखनऊ ने बताया कि सारस विश्व के सबसे ऊंचाई वाले उड़ने वाले पक्षी हैं जो कि गंगा व जमुना के दोआब पर मुख्य रूप से जोड़ा बनाकर रहते हैं।
संभवतः यह सारस का नन्हा (Subadult) उड़ न पाने के कारण शहर से वापस नहीं जा पा रहा था जिसको टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर लखनऊ प्राणि उद्यान में प्राथमिक चिकित्सा के लिए रखा है व स्वस्थ होने पर पुनः प्राकृतवास में छोड़ दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के इस राजकीय पक्षी को मुख्यतः गंगा के मैदानी भागों और भारत के उत्तरी और उत्तर पूर्वी और इसी प्रकार के समान जलवायु वाले अन्य भागों में देखा जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें