दीप्ति शर्मा "दीप" भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

हिन्दी भाषा की सेवा के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान भाषा सारथी सम्मान से करता है सम्मानित

इन्दौर। हिन्दी भाषा के विस्तार के लिए कार्य करने वाले ’मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा उड़ीसा निवासी साहित्यकार दीप्ती शर्मा "दीप" को बुधवार को इन्दौर में भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम बाजपेयी की अध्यक्षता में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, कवि गौरव साक्षी व नीलम हरीश तोलानी द्वारा सम्मान दिया गया।

श्रीमती शर्मा वर्षों से अहिन्दी प्रदेश उड़ीसा में साहित्य सेवा में संलग्न हैं, काव्यांचल समूह के माध्यम से दोहा इत्यादि लेखन सिखाने में भी सक्रिय हैं। 

उनके हिन्दी के प्रति अनुराग के अवदान को रेखांकित करते हुए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा उन्हें भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. पूजा मिश्रा, दीपक विभाकर नाईक, वाणी जोशी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ