गंगाघाट कोतवाली पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे नगर के चोर
संजय भारती
उन्नाव शुक्लागंज ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ रही महिला चोरों की गतिविधियां हुई कैमरे में कैद
दुकान से चंद ही दूरी पर तैनात थी पुलिस पिकेट
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कंचन नगर में पुलिस पिकेट की मौजूदगी से चंद कदम की दूरी पर बुधवार देर रात महिला चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
कंचन नगर के रहने वाले ओ पी वर्मा के बेटे राहुल की मां वैष्णो ज्वेलर्स नाम से आभूषण बेचने की दुकान है जहां बुधवार देर रात महिला चोरों ने दुकान में लगे शटर को लोहे की रॉड से तोड़ दिया लेकिन अंदर चैनल होने का अंदाजा ना होने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाई दूसरी ओर लोगों की आवाजाही के कारण चोर मौके से भाग निकले दूसरे दिन गुरुवार को जब राहुल अपने दुकान पर पहुंचा तो शटर के टूटे ताले को देखकर उसने तत्काल इसकी सूचना गंगा घाट पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई है जिसमें 3 महिला चोर दुकान के आसपास दिखाई दी हैं इसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है स्थानीय पुलिस को मामले की तहरीर दे दी गई है नगर में लगातार चल रही चोरियों से और चोरी की कोशिशों से कोतवाली गंगा घाट पुलिस की कार्यशैली पर एक सवाल है निशान बनता जा रहा है जिसका जवाब कोतवाली पुलिस अभी तक नहीं तलाश पा रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें